किरदार में ग्रे शेड्स को बनाए रखना है जरुरी : पुलकित सम्राट

It is necessary to maintain the gray shades in the character: Pulkit Samrat
किरदार में ग्रे शेड्स को बनाए रखना है जरुरी : पुलकित सम्राट
किरदार में ग्रे शेड्स को बनाए रखना है जरुरी : पुलकित सम्राट
हाईलाइट
  • किरदार में ग्रे शेड्स को बनाए रखना है जरुरी : पुलकित सम्राट

मुंबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट अपने आगामी फिल्म तैश में ग्रे किरदार निभा रहे हैं। अभिनेता ने कहा कि इस तरह का किरदार उन्होंने कभी नहीं किया है, इसलिए वह इसका अनुभव लेना चाहते हैं।

पुलकित ने कहा, जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो मुझे बहुत अच्छा लगा। मैंने ऐसा किरदार इससे पहले कभी नहीं आजमाया था, जो मेरे लिए बहुत ही रोमांचक रहा है और मुझे लगा कि इससे एक समृद्ध अनुभव मिलेगा। निर्देशक बेजॉय के दिमाग में एक विजन है। जब मैं बोर्ड पर आया तो, मैने सनी (अपने किरदार)को अपने अंदर लाया।

उन्होंने कहा, हमने सनी किरदार की बैक स्टोरी, उनकी अब तक की जीवन यात्रा, उनकी सकारात्मकता और उनकी नकारात्मकताओं पर चर्चा की। किरदार में ग्रे शेड्स बनाए रखना बहुत जरुरी है और मुझे खुशी है कि बेजॉय, अंजलि, गुनजीत और कार्तिक ने इसमें बहुत अच्छा काम किया है।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   23 Oct 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story