जयदीप अहलावत हैं विजय वर्मा के हाथी मेरे साथी

Jaideep Ahlawat is Vijay Vermas elephant my companion
जयदीप अहलावत हैं विजय वर्मा के हाथी मेरे साथी
जयदीप अहलावत हैं विजय वर्मा के हाथी मेरे साथी

मुंबई, 28 मई (आईएएनएस)। विजय वर्मा ने जब सोशल मीडिया पर अपने दोस्त जयदीप अहलावत संग एक वीडियो को साझा किया, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए अपने दोस्त का वर्णन किया।

वीडियो में विजय और जयदीप स्लो मोशन में चलते हुए दिखाई दिए। इस क्लिप को फिल्म बागी 3 की शूटिंग के दौरान सर्बिया में फिल्माया गया था।

विजय ने इसके कैप्शन में लिखा, स्लो मोशन में चलते हुए दो दोस्त..जयदीप अहलावत हाथी मेरा साथी।

यहां उन्होंने ऐसा कहकर वेब सीरीज पाताल लोक में जयदीप द्वारा बेहतरीन ढंग से निभाए गए किरदार हाथीराम चौधरी का जिक्र किया।

जयदीप ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह स्लो मोशन में चलते हुए नजर आ रहे हैं।

इसके साथ वह लिखते हैं, हैशटैगथ्रोबैक..जब हाथीराम सर्बिया में किसी दूसरे मिशन पर था। हैशटैगपाताललोक हैशटैगएक्टर हैशटैगसर्बिया हैशटैगविंटर्स हैशटैगबागी3..वीडियो को बड़े बाबू यानि कि विजय वर्मा ने फिल्माया है।

Created On :   28 May 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story