Hollywood: जेम्स बॉन्ड ने दी अपने उत्तराधिकारी को सलाह
डिजिटल डेस्क, लॉस एंजिलस। हॉलीवुड स्टार डैनियल क्रेग अंतिम बार जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने नए जेम्स बॉन्ड को सलाह दी और कहा कि यह भूमिका बेहतरीन है। क्रेग जेम्स बॉन्ड के किरदार में 2006 की फिल्म कसिनो रॉयल से लेकर आगामी फिल्म नो टाइम टू डाई तक नजर आएंगे।
डेलीमेलडॉटकोडॉटयूके के रिपोर्ट के अनुसार, द टूनाईट शो विथ जिम्मी फेलॉन के इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि वह अगले बॉन्ड को क्या सलाह देंगे। क्रेग ने जवाब देते हुए कहा, यह बहुत अच्छा, बेहतरीन चीज है। मुझे बिल्कुल भी नहीं पता कि यहां और क्या कहना चाहिए। जब आप इसे पाएं तो बेहतर है।
फिल्म नो टाइम टू डाई इसी साल जारी होने के लिए तैयार थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते इसके रिलीज की तारीख को टाल दिया गया है। फिल्म अब 2 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है।
Created On :   6 Oct 2020 9:00 PM IST