- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Janhvi Kapoor starrer Gunjan Saxena to be released on OTT
दैनिक भास्कर हिंदी: जाह्न्वी कपूर स्टारर गुंजन सक्सेना ओटीटी पर रिलीज होगी

हाईलाइट
- जाह्न्वी कपूर स्टारर गुंजन सक्सेना ओटीटी पर रिलीज होगी
मुंबई, 9 जून (आईएएनएस)। कोविड-19 संकट के बीच पारंपरिक थियेटर में रिलीज के बजाए जाह्न्वी कपूर अभिनीत फिल्म गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। निर्माता और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स द्वारा मंगलवार को इस खबर की आधिकारिक पुष्टि की गई।
हालांकि अभी रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल भारतीय वायुसेना की लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन से प्रेरित है, और जाह्न्वी ने इसमें प्रमुख भूमिका निभाई है। सक्सेना ने 1999 कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में प्रवेश किया था।
निर्माताओं ने फिल्म में जाह्न्वी द्वारा वास्तविक गुंजन सक्सेना की जीवन की यात्रा को प्रदर्शित करते हुए एक छोटा वीडियो साझा किया है।
इस बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने कहा, गुंजन सक्सेना एक ऐसी महिला की सच्ची कहानी पर आधारित आधारित है, जिसने आने वाले सालों में कई लोगों को अपूर्व साहस और प्रेरणा दी। हम आपके दिल और दुनिया भर के लाखों लोगों के साथ इस निडर महिला की कहानी को साझा करने के लिए उत्साहित हैं।
शरण शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, विनीत कुमार, मानव विज और आयशा रजा भी हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: संजय दत्त ने मुंबई के लाइफलाइन डब्बावालों को दिया खास संदेश
दैनिक भास्कर हिंदी: अनुराग कश्यप और उनकी बेटी आलिया का डांस वीडियो वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रीतम, अरिजीत शायद गाने के लॉकडाउन वर्जन के साथ आए
दैनिक भास्कर हिंदी: साल 2021 की गर्मी में फ्रैंकफर्ट फैशन वीक की होगी शुरुआत
दैनिक भास्कर हिंदी: थियेटर में गुलाबो सिताबो के रिलीज न होने से निराश लखनऊवासी