जैसन डेरुलो को टिकटॉक चैलेंज पड़ा भारी

Jason Derulo gets heavy ticket challenge
जैसन डेरुलो को टिकटॉक चैलेंज पड़ा भारी
जैसन डेरुलो को टिकटॉक चैलेंज पड़ा भारी

लॉस एंजेलिस, 20 मई (आईएएनएस)। विगल और टॉक डर्टी जैसे हिट गानों के लिए लोकप्रिय गायक जैसन डेरुलो को टिकटॉक चैलेंज भारी पड़ा और उन्होंने अपने सामने के दांत तोड़ लिए।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, डेरुलो ईट कॉर्न ऑन कोब चैलेंज पूरा कर रहे थे। वहीं कॉर्न एक इलेक्ट्रिक ड्रिल से जुड़ा हुआ था। उन्होंने यह वीडियो टिकटॉक पर साझा किया है।

वीडियो की शुरुआत में जैसन कह रहे हैं, हे, क्या आप सबने यह देखा है, मैं हमेशा से इसे करना चाहता था। लाइफ हैक।

जैसन को यह स्टंट महंगा पड़ गया। जब उन्होंने ड्रील का स्वीच ऑन किया तो कॉर्न तेजी से घूमने लगा।

अचानक से पॉप-गायक दर्द से चीख पड़े। बाद में खुलासा हुआ कि उनका दांत टूट गया है।

Created On :   20 May 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story