बथडे सेल्फी में जेनिफर ने किया अपने फिगर को फ्लॉन्ट
- बथडे सेल्फी में जेनिफर ने किया अपने फिगर को फ्लॉन्ट
लॉस एंजेलिस, 26 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री-गायिका जेनिफर लोपेज अपने 51वें जन्मदिन को मनाने के बाद इंस्टाग्राम पर अपने फिट फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर ने अपने करीबियों के साथ मिलकर अपने बर्थडे को सेलिब्रेट किया और साथ ही इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक मिरर-सेल्फी में उन्होंने अपनी फिट बॉडी को भी फ्लॉन्ट किया जिसमें वह एक ब्लैक एक्टिव वियर में नजर आ रही हैं।
तस्वीर के साथ वह लिखती हैं, बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद एक अपना वर्कआउट अभी खत्म किया और भूख को लेकर जागरूकता के समर्थन में मदद की।
जेनिफर के मंगेतर एलेक्स रोड्रिगेज (44) ने भी उनकी सराहना कीं जिन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर के साथ लिखा, माय क्वीन।
उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें दोनों के साथ में बिताए गए कई खूबसूरत पल शामिल हैं।
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, हैप्पी बर्थडे माचा!!! तुम्हारे साथ हर पल जादुई है। तुम एक बेहतरीन पार्टनर, एक बहुत अच्छी मां, सबसे शानदार परफॉर्मर हो। एक रोल मॉडल। एक हीरो। एक प्रेरणा। मुझे तुम पर बेहद गर्व है। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।
Created On :   26 July 2020 8:00 PM IST