खुद दिया संगीत, जस्टिन बीबर का '2 यू' आज लॉन्च
टीम डिजिटल,न्युयार्क सिटी. जस्टिन बीबर और डेविड गेटा की जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस जोड़ी का नया गाना "2 यू" 9 जून को लोगो तक पहुंच जाऐगा. बता दें कि सोशल मीडिया पर पहले से ही गाने की झलकियां बहुत फेमस हो गयी है. जस्टिन और डेविड ने खुद गाने को संगीत दिया है.
बताया जा रहा है कि ये गाना बाकी गानों से हटकर है और ये गाना गर्मी के इस मौसम में धमाल मचा देगा. जोड़ी ने गाने के प्रमोशन के लिए विक्टोरिया के सीक्रेट मॉडल सारा सॅम्पियो, एल्सा होस्क, जैस्मीन टोक्स, रोमैम स्ट्रीजद, स्टेला मैक्सवेल और मार्था हंट की मदद ली है, जिसके बाद से लोग बहुत उत्साहित है गाने को लेकर आपको बता दें कि जस्टिन की एल्बम "parpose" 2साल बाद आने वाली है, और उनके प्रशंसक उनकी सोलो परफॉरमेन्स का इन्तजार कर रहे है.
Created On :   9 Jun 2017 11:40 AM IST