शाहरुख की एनर्जी की दीवानी हैं काजोल
मुंबई, 3 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल सुपरस्टार शाहरुख खान की एनर्जी की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं।
रविवार को काजोल ने ट्विटर पर हैशटैगआस्ककाजोल सेशन को आयोजित किया, जिसके तहत उन्होंने अपने प्रशंसकों के ढेर सारे सवालों के जवाब दिए।
एक यूजर ने इस दौरान उनसे पूछा कि उन्हें शाहरुख की कौन सी चीज सबसे अधिक पसंद है, इस पर काजोल ने कहा, उनकी गजब की एनर्जी।
काजोल ने शाहरुख के साथ बाजीगर, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और माई नेम इज खान जैसी फिल्मों में काम किया है।
एक दूसरे यूजर ने उनकी फिल्म कुछ कुछ होता है से दोनों कलाकारों की एक तस्वीर को साझा किया, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए काजोल ने लिखा, यादें और दोस्तें। दो शब्द।
अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में काजोल नेटफ्लिक्स की परियोजना त्रिभंगा में नजर आएंगी।
Created On :   3 May 2020 10:30 PM IST