अपनी जिंदगी में शामिल पुरूषों को लेकर गौरवान्वित हैं काजोल

Kajol is proud of the men involved in her life
अपनी जिंदगी में शामिल पुरूषों को लेकर गौरवान्वित हैं काजोल
अपनी जिंदगी में शामिल पुरूषों को लेकर गौरवान्वित हैं काजोल
हाईलाइट
  • अपनी जिंदगी में शामिल पुरूषों को लेकर गौरवान्वित हैं काजोल

मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय पुरूष दिवस के मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने अपनी जिंदगी में शामिल सभी पुरूषों की सराहना करते हुए कहा है कि उन्हें उन पर गर्व है।

काजोल ने अपने पति अजय देवगन, बेटे युग और दोनों भतीजों अमन और दानिश की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, महिलाएं पुरूषों को सहेजती हैं, इसे कुछ इस तरह से करें, जिस तरह का बर्ताव आप उनसे चाहती हैं। मेरी जिंदगी में शामिल पुरूषों को लेकर मैं बेहद गर्वित हूं।

अभिनय की बात करें, तो काजोल त्रिभंगा के साथ डिजिटल स्पेस में कदम रखने के लिए तैयार हैं। इसकी कहानी मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह एक परिवार की तीन पीढ़ियों के आधार पर बुनी गई एक जटिल कहानी है। फिल्म को दिग्गज अभिनेत्री रेणुका सहाने ने लिखा और निर्देशित किया है, जिसमें तन्वी आजमी और मिथिला पालकर जैसी अभिनेत्रियां भी हैं।

एएसएन/एएनएम

Created On :   19 Nov 2020 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story