काजोल ने मजेदार ढंग से की समझदारी की बात
- काजोल ने मजेदार ढंग से की समझदारी की बात
मुंबई, 15 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में समझदारी के कुछ शब्दों को मजेदार ढंग से पेश किया है।
अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर काजोल ने अपनी एक तस्वीर साझा कीं, जिसमें वह एक पीच कलर की साड़ी में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, अगर आज आपका दिमाग काफी दूर सफर पर जाना चाहता है, तो आपको वास्तव में सैंडविच पैक करने की आवश्यकता है।
हाल के दिनों में काजोल स्टाइल ट्रेंड का काफी अनुसरण करती हुई दिखाई पड़ी हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी एक और तस्वीर साझा की थीं, जिसमें वह अपने घने घुंघराले जुल्फों को फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, क्या..कसम से यह हेयरस्टाइल किसी एक वक्त चलन में था। काजोल की यह तस्वीर 90 के दशक की मालूम पड़ती है।
अभिनय की बात करें, तो काजोल आने वाले समय में त्रिभंगा के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगी।
Created On :   15 July 2020 8:00 PM IST