काजोल को अभी भी ब्यूटी स्लीप लेने की आवश्यकता नहीं : अजय

Kajol still not required to take beauty sleep: Ajay
काजोल को अभी भी ब्यूटी स्लीप लेने की आवश्यकता नहीं : अजय
काजोल को अभी भी ब्यूटी स्लीप लेने की आवश्यकता नहीं : अजय
हाईलाइट
  • इस मौके पर उनके अभिनेता पति व फिल्म निर्माता अजय देवगन ने उनकी सुंदरता की तारीफ करते हुए कहा कि काजोल को इस उम्र में भी ब्यूटी स्लीप लेने की आवश्यकता नहीं
  • अभिनेत्री काजोल सोमवार को 45 साल की हो गई
मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री काजोल सोमवार को 45 साल की हो गई। इस मौके पर उनके अभिनेता पति व फिल्म निर्माता अजय देवगन ने उनकी सुंदरता की तारीफ करते हुए कहा कि काजोल को इस उम्र में भी ब्यूटी स्लीप लेने की आवश्यकता नहीं।

अजय ने सोशल मीडिया पर काजोल की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह कुर्सी पर बैठी हैं। इसके कैप्शन में अजय ने लिखा है, उठ जाओ, अभी भी तुम्हें ब्यूटी स्लीप की आवश्यकता नहीं है।

इसके रिप्लाई में काजोल ने लिखा है, मैं जगी हूं। बस पता चला कि युग को स्कूल नहीं जाना है। यहां हर तरफ छुट्टियां है।

इस स्टार जोड़ी ने साल 1999 में शादी की थी।

--आईएएनएस

Created On :   5 Aug 2019 2:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story