कमल हासन ने अपनी 232वीं फिल्म का किया एलान

Kamal Haasan announced his 232nd film
कमल हासन ने अपनी 232वीं फिल्म का किया एलान
कमल हासन ने अपनी 232वीं फिल्म का किया एलान
हाईलाइट
  • कमल हासन ने अपनी 232वीं फिल्म का किया एलान

चेन्नई, 16 सितंबर (आईएएनएस)। तमिल सहित हिंदी फिल्मों के भी दिग्गज अभिनेता कमल हासन बुधवार को अपने प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं। उन्होंने अपनी 232वीं फिल्म की घोषणा की है।

इस शीर्षकहीन परियोजना को फिलहाल के लिए कमलहासन232 कहा जा रहा है।

इस प्रख्यात अभिनेता-फिल्मकार ने कहा, एक और सफर की शुरुआत।

फिल्म को लोकेश कनगराज हैं और अनिरुद्ध रविचंदर इसके कंपोजर हैं।

उन्होंने एक पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें लिखा है : कभी यहां एक भूत रहता था। इसमें बंदूकों से एक आदमी की तस्वीर बनाई गई है।

अनिरुद्ध भी सोशल मीडिया पर अपने रोमांच को साझा करते हुए लिखते हैं, लोकेश कनगराज के निर्देशन में कमल हासन सर की फिल्म को संगीत देने के लिए बेहद उत्साहित हूं। हैशटैगकमलहासन232।

अभिनेता के प्रशंसकों ने उनके इस पोस्ट पर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दीं।

एक ने लिखा, बहुत बहुत बधाई सर। इसका इंतजार रहेगा।

किसी और ने लिखा, यह इंडस्ट्री की एक बड़ी हिट साबित होगी।

एएसएन/एसजीके

Created On :   16 Sept 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story