कमल हासन-विजय सेतुपति का वर्चुअल चैट वायरल हुआ

Kamal Haasan-Vijay Sethupathis virtual chat went viral
कमल हासन-विजय सेतुपति का वर्चुअल चैट वायरल हुआ
कमल हासन-विजय सेतुपति का वर्चुअल चैट वायरल हुआ

नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। लॉकडाउन के बीच साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने रविवार को तमिल स्टार विजय सेतुपति से वर्चुअल दुनिया में मुलाकात की और इसका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।

इंस्टाग्राम लाइव सेशन के जरिए सेतुपति ने रविवार को कमल का साक्षात्कार लिया।

यह शायद पहली बार था जब फिल्म इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार ने साथ आकर सिनेमा, राजनीति और निजी जिंदगी के बारे में बात की। 90 मिनट से ज्यादा समय की बातचीत इंस्टाग्राम पर दो लाख से ज्यादा बार देखे जाने के साथ बड़ी हिट बन गई और यह यूट्यूब पर ट्रेंड कर रही है।

कमल हासन ने हाल ही में कोरोना संकट की इस घड़ी में आशा, सकारात्मकता से भरे गीत अविरुम अनबुम को लिखा, गाया और निर्देशित किया है।

Created On :   3 May 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story