मिस्टर बजाज की भूमिका में नजर आएंगे करण पटेल
By - Bhaskar Hindi |25 Jun 2020 4:30 PM IST
मिस्टर बजाज की भूमिका में नजर आएंगे करण पटेल
मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)। अभिनेता करण पटेल कसौटी जिंदगी की में नए मिस्टर बजाज की भूमिका में नजर आएंगे।
शो में शामिल होना उनके लिए विशेष इसलिए है, क्योंकि वह मूल कसौटी जि़न्दगी की का हिस्सा थे, जो 2001 से 2008 तक प्रसारित हुआ था। मूल शो में, रोनित रॉय मिस्टर बजाज के रूप में काफी प्रसिद्ध हुए थे।
करण ने कहा, मैं मिस्टर बजाज का किरदार निभाने के लिए बेहद उत्सुक हूं। शूटिंग हम अगले सप्ताह से शुरू कर रहे हैं। इसमें बहुत मजा आने वाला है, क्योंकि 3 महीने बाद सब शूटिंग पर लौट रहे हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि मैं मिस्टर बजाज का किरदार निभा रहा हूं।
करण पटेल ने अभिनेता करण सिंह ग्रोवर की जगह ली है, जिन्होंने नए कसौटी जि़ंदगी की में कुछ समय के लिए मिस्टर बजाज की भूमिका निभाई थी।
Created On :   25 Jun 2020 10:00 PM IST
Tags
Next Story