करीना-सैफ इन दिनों सपरिवार घूम रहे धर्मशाला की वादियों में

Kareena and Saif are roaming around the family in Dharamsala these days.
करीना-सैफ इन दिनों सपरिवार घूम रहे धर्मशाला की वादियों में
करीना-सैफ इन दिनों सपरिवार घूम रहे धर्मशाला की वादियों में
हाईलाइट
  • करीना-सैफ इन दिनों सपरिवार घूम रहे धर्मशाला की वादियों में

मुंबई, 17 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने अभिनेता पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर संग धर्मशाला में पहाड़ों की वादियों का लुफ्त उठाती नजर आ रही हैं।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसे अभिनेता अर्जुन कपूर ने क्लिक की है। शेयर तस्वीर में करीना सैफ के साथ चलती दिखाई दे रही हैं, जबकि तैमूर पापा के कंधे पर लदे हुए नजर आ रहे हैं।

अभिनेत्री ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, हमेशा आगे देखते हुए।

तस्वीर पर अभिनेता अर्जुन कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, ज्वाइनिंग योर इंटूरेज। रोहन की नौकरी खतरे में।

सैफ अली खान इन दिनों धर्मशाला में फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग कर रहे हैं, जहां दिवाली से ठीक पहले अभिनेत्री का आगमन हुआ। करीना कपूर इस समय प्रेग्नेंट भी हैं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   17 Nov 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story