करीना कपूर व सैफ अली रोमांटिक दंपति की तरह गुजार रहे वक्त

Kareena Kapoor and Saif Ali are spending time like romantic couple
करीना कपूर व सैफ अली रोमांटिक दंपति की तरह गुजार रहे वक्त
करीना कपूर व सैफ अली रोमांटिक दंपति की तरह गुजार रहे वक्त

मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री करीना कपूर लॉकडाउन में भी रोमांटिक दंपति की तरह सैफ के साथ समय बिता रही हैं।

करीना ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह पति सैफ के साथ घास पर लेटी हुए दिखाई दे रही हैं।

सैफ और करीना गार्डन में लेटे हुए एंजॉय करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ करीना बैक पोज भी दे रही हैं।

करीना कपूर अपने मजेदार कैप्शन से भी लगातार लोगों को इंप्रेस कर रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, सोते हुए प्यार में पड़ जाओ।

हालांकि उन्होंने कैप्शन से प्यार में शब्द को काटकर इसका मतलब बदलते हुए सो जाओ दिखाया है।

Created On :   24 April 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story