करीना का मंडे मूड : उठो और मेकअप करो

Kareenas Monday mood: get up and do makeup
करीना का मंडे मूड : उठो और मेकअप करो
करीना का मंडे मूड : उठो और मेकअप करो

मुंबई, 10 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को मेकअप से खुशी मिलती है।

अभिनेत्री ने सोमवार को एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने बताया कि वह मंडे मेकअप के मूड में हैं।

उन्होंने अपने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, उठो और मेकअप करो सोमवार मूड, जिसका मैं इंतजार कर रही थी।

करीना के मेकअप लुक ने फैंस को हैरत में छोड़ दिया है।

एक यूजर ने कमेंट किया, स्टनिंग बेबो।

एक अन्य ने लिखा, वाओ हॉट।

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ नजर आएंगी, जो हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प की हिंदी रीमेक है।

वह करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में भी दिखाई देंगी, जिसमें रणवीर सिंह, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और जान्हवी कपूर भी हैं।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   10 Aug 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story