कटरीना ने लगाया सलमान की मम्मी को गले, फैन्स को लगा मिलने वाली है गुड न्यूज

Katrina Kaifs pic with Salman Khans mother Salma Khan goes Viral
कटरीना ने लगाया सलमान की मम्मी को गले, फैन्स को लगा मिलने वाली है गुड न्यूज
कटरीना ने लगाया सलमान की मम्मी को गले, फैन्स को लगा मिलने वाली है गुड न्यूज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के टाइगर यानी सलमान खान इन दिनों माल्टा में अपनी अपकमिंग फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे हैं। सलमान के साथ यहां उनकी मां सलमा खान और एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी हैं। यहां से कुछ दिन पहले सलमान की मां और सलमान की साथ में घूमते हुए एक फोटो वायरल हुई थी। जिसके बाद एक और फोटो है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में कटरीना, सलमान की मां सलमा खान को गले लगाए खड़ी हैं। माल्टा से वायरल हुई ये फोटो और किसी ने नहीं बल्कि सलमान की बहन अर्पिता ने वायरल की है। दरअसल सलमान की बहन अर्पिता खान ने कुछ दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फोटो को शेयर किया था।

Created On :   28 Aug 2018 5:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story