कटरीना ने लगाया सलमान की मम्मी को गले, फैन्स को लगा मिलने वाली है गुड न्यूज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के टाइगर यानी सलमान खान इन दिनों माल्टा में अपनी अपकमिंग फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे हैं। सलमान के साथ यहां उनकी मां सलमा खान और एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी हैं। यहां से कुछ दिन पहले सलमान की मां और सलमान की साथ में घूमते हुए एक फोटो वायरल हुई थी। जिसके बाद एक और फोटो है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में कटरीना, सलमान की मां सलमा खान को गले लगाए खड़ी हैं। माल्टा से वायरल हुई ये फोटो और किसी ने नहीं बल्कि सलमान की बहन अर्पिता ने वायरल की है। दरअसल सलमान की बहन अर्पिता खान ने कुछ दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फोटो को शेयर किया था।
बता दें कि सलमान और कटरीना माल्टा में फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में पहले कटरीना की जगह लीड रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा को साइन किया गया गया था। प्रियंका ने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था। जिसके बाद कटरीना को फिल्म में कास्ट किया गया। ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज की जाएगी। कुछ दिन पहले कटरीना ने फिल्म के सैट से एक फोटो भी शेयर किया था। जिसे उनके फैन्स ने भी काफी पसंद किया था।
इस फोटो को देखते ही कहीं ना कहीं फैन्स के मन में ये उम्मीद जाग गई थी कि जरूर कोई गुड न्यूज आने वाली है। लेकिन ऐसा कुछ होता इससे पहले ही अर्पिता ने फोटो डिलीट कर फैन्स को निराश कर दिया।
इस फोटो को शेयर करते ही ये फोटो तेजी से वारल होने लगा। साथ ही सलमान-कटरीना के फैन्स इस फोटो पर कमेंट्स करने लगे। फैन्स ने तो इस तस्वीर में कटरीना और सलमा को सास-बहू तक कह दिया। एक फैन ने लिखा कि मैं दुआ करूंगा सलमान सर और कटरीना मैम की जल्द शादी हो जाए। ये फोटो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि अर्पिता को ये फोटो ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटाना पड़ गया।
Created On :   28 Aug 2018 5:25 PM IST