तानाशाह गद्दाफी के साथ नजर आई कैटरीना, फोटो हो रही है वायरल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आपको लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी याद हैं न, उसकी क्रूरता और अय्याशियों के कई किस्से शुमार हैं। तानाशाह जिस लड़की के सर पर हाथ रखता था, वह अगली रात उसके हरम में होती थी। गद्दाफी को मरे लगभग 6 साल हो चुके हैं, लेकिन आज एक बार फिर से ये तानाशाह चर्चा में है। इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना और गद्दाफी के साथ की फोटो वायरल हो रही है।
दरअसल, मॉडल शमिता सिंघा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और नेहा धूपिया दिख रहीं हैं। इनके अलावा इस फोटो में अदिति गोवारीकर और आंचल कुमार भी नजर आ रही हैं। ये फोटो 15 साल पुरानी है।
शमिता ने ये फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि 15 साल पहले जब हम एक फैशन शो के लिए लीबिया गए थे तब हमें गद्दाफी से मिलने का मौका मिला था। लड़कियों ! क्या आपको यह ट्रिप याद है।आपको बता दें कि गद्दाफी को 20 अक्टूबर 2011 को मार दिया गया था।
Created On :   11 July 2017 9:14 AM IST