हॉरर कॉमेडी में नजर आएंगे कटरीना, सिद्धांत चतुर्वेदी और इशान खट्टर
- हॉरर कॉमेडी में नजर आएंगे कटरीना
- सिद्धांत चतुर्वेदी और इशान खट्टर
मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर एक हॉरर कॉमेडी फिल्म फोन भूत में एक साथ नजर आएंगे। फिल्म 2021 में रिलीज होने वाली है।
फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं इसका निर्देशन गुरमीत सिंह कर रहे हैं। रविशंकरन और जसविंदर सिंह बाथ ने पटकथा लेखन किया है।
सिधवानी और अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट ने सोमवार को आधिकारिक घोषणा करते हुए ट्वीट किया, जब तक आप हंस रहे हैं, तब तक डरने की अनुमति है। हैशटैगफोनभूत, 2021 में आपके नजदीकी सिनेमाघरों में बजेगा।
ट्वीट में कटरीना, सिद्धांत और ईशान की तस्वीर भी है, जिसमें उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट सूट पहन रखा है। यह फोटोशूट लॉकडाउन लागू किए जाने से पहले किया गया था।
कटरीना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर वही तस्वीर पोस्ट करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, सभी भूत संबंधित समस्याओं के लिए एक दुकान, 2021 में सिनेमाघरों में बजेगा हैशटैग फोनभूत।
टीम इस साल के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरू करेगी।
Created On :   20 July 2020 4:00 PM IST