प्रार्थना करते रहें, यह असर करता है : श्वेता सिंह कीर्ति
- प्रार्थना करते रहें
- यह असर करता है : श्वेता सिंह कीर्ति
मुंबई, 5 सितंबर (आईएएनएस) दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शोविक चक्रवर्ती और सैमुएल मिरांडा की गिरफ्तारी को लेकर भगवान का शुक्रिया अदा किया है।
श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें लिखा है, कभी भी प्रार्थना की शक्ति पर शक न करें।
वहीं तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, प्रार्थना करते रहें, यह असर करता है। हैशटैगभगवानहमारेसाथहैं हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांतसिंहराजपूत हैशटैगवारियर्स4एसएसआर।
श्वेता ने इससे पहले शोविक की गिरफ्तारी के बारे में एक समाचार साझा किया था। शोविक, रिया चक्रवर्ती का भाई है।
उन्होंने लिखा था, भगवान का शुक्र है, हम सभी का सच की दिशा में मार्गदर्शन करते रहें।
श्वेता ने शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कार्रवाई के लिए एजेंसी की सराहना की थी। ब्यूरो ने शोविक चक्रवर्ती के आवास सहित कई स्थानों पर छापे मारे थे।
सीबीआई, एनसीबी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ सुशांत की मौत की जांच कर रही है।
छापेमारी के बाद एनसीबी ने शुक्रवार की रात शोविक और दिवंगत अभिनेता के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद शनिवार को मुंबई की एक अदालत ने दोनों को 9 सितंबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है।
एमएनएस/आरएचए
Created On :   5 Sept 2020 5:31 PM IST