खुदा हाफिज 2 के निर्देशक ने विद्युत जामवाल के साथ उनकी केमिस्ट्री पर बात की

Khuda Hafiz 2 director talks about his chemistry with Vidyut Jammwal
खुदा हाफिज 2 के निर्देशक ने विद्युत जामवाल के साथ उनकी केमिस्ट्री पर बात की
मुंबई खुदा हाफिज 2 के निर्देशक ने विद्युत जामवाल के साथ उनकी केमिस्ट्री पर बात की

डिजिटल डेस्क, मुंबई। खुदा हाफिज 2 17 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म के निर्देशक फारुक कबीर ने एक्शन हीरो विद्युत जामवाल के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में खुलकर बात की है। कबीर ने कहा, पहले दिन से मैंने विद्युत जामवाल के साथ अच्छा तालमेल बनाया। स्क्रीन पर जो दिखता है वही बड़े पैमाने पर दर्शकों को आकर्षित करता है। मैं अभी प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं और मुझे यकीन है कि सिनेप्रेमी करेंगे अपने प्रीक्वल से भी ज्यादा खुदा हाफिज चैप्टर 2 का आनंद उठाएंगे। फारुक कबीर द्वारा लिखित और निर्देशित, विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय अभिनीत खुदा हाफिज: चैप्टर 2-अग्नि परीक्षा 17 जून को स्क्रीन पर आएगी। खुदा हाफिज: चैप्टर 2-अग्नि परीक्षा एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है और ये 2020 की फिल्म खुदा हाफिज का सीक्वल है।

(आईएएनएस)

 

Created On :   22 April 2022 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story