कीरा नाइटली अब न्यूड सीन नहीं करेंगी

Kiara Knightley will no longer do nude scenes
कीरा नाइटली अब न्यूड सीन नहीं करेंगी
कीरा नाइटली अब न्यूड सीन नहीं करेंगी
हाईलाइट
  • कीरा नाइटली अब न्यूड सीन नहीं करेंगी

लंदन, 10 मार्च (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री कीरा नाइटली ने आखिरकर कैमरे के सामने न्यूड सीन देने को लेकर अपनी राय बदल दी है। 34 वर्षीय अभिनेत्री ने विगत में कई न्यूड सीन दिए हैं और 2008 में द एज आफ लव सीरीज में उनके टॉपलेस सीन की काफी चर्चा हुई थी।

द ब्लास्ट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अब कीरा ने अपने सभी फिल्मों में न्यूड सीन देने को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। उनका मानना है कि इससे बच्चों के भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

कीरा और उनके म्यूजिशियन पति जेम्स राइटन की दो बेटियां हैं-ईडी (4 वर्ष) और डेलिलाह (6 महीना)।

कीरा ने कहा कि पहले उन्हें न्यूड सीन देने में कोई दिक्कत नहीं होती थी, लेकिन अब उनके बच्चे हैं, जिन पर ऐसे सीन का बुरा प्रभाव पड़ सकता है और इसलिए इसको लेकर वह सतर्कता बरत रही हैं।

Created On :   10 March 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story