कीर्ति खरबंदा के फूडपोर्न ने पुलकित को किया आनंदित
मुंबई, 16 मई (आईएएनएस) अभिनेत्री कृति खरबंदा का कहना है कि उनके पाक कला कौशल ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच उन्हें पागल नहीं होने दिया है।
कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर चापली कबाब और रूमाली रोटी की तस्वीर साझा की है। ये उन्होंने घर पर ही बनाया है।
इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, चापली कबाब और रूमाली रोटी का दिन, मुझे पागल न होने देने के लिए शुक्रिया।
वहीं अभिनेता पुलकित सम्राट ने इंस्टाग्राम पर उसी तस्वीर को साझा करते हुए पर्सनल शेफ द्वारा बनाया गया बताया।
उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, चापली कबाब और रूमाली रोटी, जिसे मेरे पर्सनल शेफ ने बनाया है।
पुलकित सम्राट के दोस्त और अभिनेता साकिब सलीम ने लिखा, तेरी किस्मत अच्छी है भाई।
वहीं काम की बात करें तो कीर्ति और पुलकित को अनीस बजमी की फिल्म पागलपंती में एक साथ देखा गया था।
Created On :   16 May 2020 9:30 PM IST