<![CDATA[kon banega karodpati will be start once again]]>
टीम डिजिटल. कौन बनेगा करोड़पति ने कई लोगों की किस्मत बदल डाली। सिर्फ आम लोगों की ही नहीं अमिताभ को भी मुसीबतों से उभार दिया। बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन एक बार फिर छोटे पर्दे पर नजर आने वाले हैं। वो अपने फेमस रियलटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के साथ वापसी कर रहे हैं। अमिताभ अगस्त के महीने में शो की शूटिंग शुरू करेंगे। फिलहाल वो अपनी फिल्म 102 नॉट आउट में बिजी हैं और इसके बाद वो 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे।

मुंबई के गोरेगांव की फिल्मसिटी में 'कौन बनेगा करोड़पति' का सेट बनाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि अमिताभ ने इसकी शूटिंग के लिए 17 दिन दिए हैं। इसमें से 10 दिन अगस्त और 7 दिन सितंबर में शूटिंग की जाएगी।

इसका मतलब ये है कि अमिताभ को 17 दिन में 30 एपिसोड पूरे करने होंगे या उन्हें थोड़ा और समय देना होगा। 

साल 2000 में 'कौन बनेगा करोड़पति' की शुरुआत हुई थी और तभी से ये शो लोगों के दिल पर छा गया। ये शो का नौवां सीजन होगा।

]]>

Created On :   31 May 2017 12:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story