कोविड-19 : फिल्म निर्माता जोया अख्तर की बिल्डिंग सील

Kovid-19: Filmmaker Zoya Akhtars Building Seal
कोविड-19 : फिल्म निर्माता जोया अख्तर की बिल्डिंग सील
कोविड-19 : फिल्म निर्माता जोया अख्तर की बिल्डिंग सील
हाईलाइट
  • कोविड-19 : फिल्म निर्माता जोया अख्तर की बिल्डिंग सील

मुंबई, 15 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्मकार जोया अख्तर की बांद्रा के बैंडस्टैंड इलाके में स्थित इमारत को सील कर दिया गया है और बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति को कोरोनावायरस वायरस पॉजिटिव पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।

यह मामला दिग्गज अभिनेत्री रेखा के बंगले को बीएमसी द्वारा सील किए जाने के कुछ दिनों के भीतर सामने आया है। रेखा और जोया पड़ोसी हैं।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, बीएमसी ने जोया के इमारत के गेट पर एक नोटिस लगा दिया है, जिसमें लिखा है, इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, क्योंकि एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस क्षेत्र में प्रवेश करना वर्जित है। नियम के उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जोया की इमारत, रेखा के बंगले सी स्प्रिंग्स के साथ एक दीवार साझा करती है, जिसे पिछले हफ्ते गार्ड को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बीएमसी ने सील कर दिया था।

Created On :   15 July 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story