कृति खरबंदा को पोल डांस को लेकर पछतावा

Kriti Kharbanda regrets about pole dance
कृति खरबंदा को पोल डांस को लेकर पछतावा
कृति खरबंदा को पोल डांस को लेकर पछतावा

मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री कृति खरबंदा ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पोल डांसिंग वर्कआउट का उनका पसंदीदा फार्म है। कृति का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कृति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पोल डांस करती नजर आ रही हैं। ब्लैक आउटफिट में कृति काफी बोल्ड नजर आ रही है।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेरा पसंदीदा वर्कआउट। इस बात पर पछतावा हो रहा है कि मैंने घर पर पोल इनस्टॉल नहीं करवाया। अपने टू डू लिस्ट में इसे जोड़ रही हूं। आपकी लिस्ट क्या है। वह क्या चीज है, जिसे करना आप बेहद मिस कर रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति को अनीस बज्मी की कॉमेडी फिल्म पागलपंती में देखा गया था।

Created On :   8 May 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story