कृति खरबंदा ने उस फिल्म पर की बात, जिसने जिंदगी बदल दी

Kriti Kharbanda talks about the film that changed her life
कृति खरबंदा ने उस फिल्म पर की बात, जिसने जिंदगी बदल दी
कृति खरबंदा ने उस फिल्म पर की बात, जिसने जिंदगी बदल दी
हाईलाइट
  • कृति खरबंदा ने उस फिल्म पर की बात
  • जिसने जिंदगी बदल दी

मुंबई, 10 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री कृति खरबंदा का कहना है कि साल 2017 में आई उनकी फिल्म शादी में जरूर आना ने उनकी जिंदगी बदल दी। यह फिल्म तीन साल पहले आज ही के दिन (10 नवंबर) रिलीज हुई थी।

कृति ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फिल्म पर काम करने के अपने बीते अनुभवों को याद किया। उन्होंने राजकुमार राव अभिनीत इस फिल्म के कुछ दृश्यों को साझा करते हुए इनके कैप्शन में लिखा, तीन साल पहले आज ही के दिन यह फिल्म आई थी और फिर जिंदगी बदल गई। पूरी टीम, दर्शकों, प्रशंसकों, समर्थकों और चाहनेवालों को बहुत शुक्रिया। हैशटैग3ईयर्सऑफशादीमेंजरूरआना।

रतन सिन्हा द्वारा निर्देशित यह फिल्म छोटे शहर के एक जोड़े पर आधारित है, जिनकी मुलाकात अरेंज्ड मैरेज कराए जाने के मद्देनजर होती है। उनकी शादी की रात एक ऐसी घटना होती है, जिससे यह मासूम सी लव स्टोरी एक बदला लेने की कहानी में तब्दील हो जाती है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   10 Nov 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story