कृति सैनन ने मां को सिखाया पंजाबी हिप हॉप डांस

Kriti Sanon taught mother Punjabi hip hop dance
कृति सैनन ने मां को सिखाया पंजाबी हिप हॉप डांस
कृति सैनन ने मां को सिखाया पंजाबी हिप हॉप डांस

मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)। गायिका-अभिनेत्री नूपुर सैनन ने बुधवार को अपनी बहन कृति सैनन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मां को पंजाबी हिप हॉप पर डांस करना सिखा रही हैं।

वीडियो में, कृति अपनी मां को डांस स्टेप सिखा रही हैं, खासतौर से कंगना रनौत की फिल्म क्वीन के लंदन ठुमकदा गाने पर।

नुपूर ने वीडियो को कैप्शन में लिखा, देखिए कैसा होता है पंजाबी हिप हॉप .. क्या यह क्यूटेस्ट नहीं है।

कृति और नूपुर लॉकडाउन के दौरान घर पर समय बिता रही हैं। हाल ही में नूपुर ने बहन कृति का हेयर कट भी किया था, दोनों को साथ में खूब मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, नूपुर फेमस सांग फिलहाल के सीक्वल में नजर आएंगी। वहीं कृति फिल्म मिमी और बच्चन पांडे में नजर आएंगी।

Created On :   3 Jun 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story