कुमकुम भाग्य अभिनेत्री जरीना का निधन
- कुमकुम भाग्य अभिनेत्री जरीना का निधन
मुंबई, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। टेलीविजन शो कुमकुम भाग्य में इंदु दासी की लोकप्रिय भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री जरीना रोशन खान का कार्डियक अरेस्ट के कारण 54 साल की उम्र में निधन हो गया।
रविवार को जरीना के आकस्मिक निधन से आहत कई अभिनेताओं ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया।
जरीना के सह-कलाकार शब्बीर अहलूवालिया ने उनके साथ की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं।
उन्होंने लिखा, ये चांद सा रोशन चेहरा...।
धारावाहिक की लीड रोल निभा रहीं श्रीति झा ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके अपना शोक व्यक्त किया।
अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला ने श्रीति की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
जरीना को कुमकुम भाग्य के अलावा, ये रिश्ता क्या कहलाता है धारावाहिक में गोपी दादी के किरदार के लिए जाना जाता है।
एवाईवी/एएनएम
Created On :   19 Oct 2020 11:00 PM IST