कुमकुम भाग्य की अभिनेत्री शिखा ने बच्ची को दिया जन्म

Kumkum Bhagyas actress Shikha gave birth to a baby girl
कुमकुम भाग्य की अभिनेत्री शिखा ने बच्ची को दिया जन्म
कुमकुम भाग्य की अभिनेत्री शिखा ने बच्ची को दिया जन्म

मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री शिखा सिंह और उनके पति करण शाह के घर किलकारियां गूंजी हैं। अभिनेत्री ने एक बच्ची को जन्म दिया है, जिसका नाम अलान्या रखा गया है।

इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक तस्वीर के साथ उन्होंने अपनी बच्ची को सबसे मिलवाया, जिसे पालने में सोते हुए देखा जा सकता है।

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, बेबी अलान्या आप सभी के प्यार के लिए आपको शुक्रिया कह रही है।

बच्ची के जन्म से पहले शिखा ने एक नोट साझा किया था।

उन्होंने लिखा था, जब तुम मेरे अंदर थे तब मैं अकसर सोचा करती थी कि इस दुनिया में तुम क्या बनकर आओगे। हम बस यही दुआ करते हैं कि तुम स्वस्थ रहो, खुश रहो, ईमानदार और दयावान बनो। तुमसे मिलने का बेसब्री से इंतजार है।

ना आना इस देश लाडो और कुमकुम भाग्य से चर्चा में आईं शिखा ने साल 2016 में करण से शादी की।

Created On :   18 Jun 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story