कुणाल खेमू ने 12 साल बाद खेली होली

Kunal Khemu played Holi after 12 years
कुणाल खेमू ने 12 साल बाद खेली होली
कुणाल खेमू ने 12 साल बाद खेली होली
हाईलाइट
  • कुणाल खेमू ने 12 साल बाद खेली होली

मुंबई, 10 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता कुणाल खेमू ने मंगलवार को पूरे 12 साल बाद होली खेली है, और इसका पूरा श्रेय उनकी नन्ही बिटिया इनाया को जाता है।

कुणाल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, धन्यवाद बच्चों, रंग और आनंद को वापस लाने और एक बार फिर मुझे बचपन याद दिलाने के लिए। मैंने पिछले 12 साल से होली नहीं खेली और मैं समझता हूं कि मैं कभी नहीं खेलता, लेकिन इनाया के कारण मैं उसके दोस्तों के यहां होली पार्टी में गया और खूब आनंद उठाया।

उन्होंने एक चित्र भी साझा किया, जिसमें उन्हें रंगों का एक प्लेट हाथ में लिए और उनकी बेटी को प्लेट से रंग उठाते देखा जा सकता है।

कुणाल की पत्नी और अभिनेत्री सोहा अली खान ने भी इनाया के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है।

सोहा ने सभी को होली की बधाई देते हुए लिखा है, हैपी होली। यदि आप नहीं भूल सकते तो भी यह भूलने का समय है।

Created On :   10 March 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story