कुणाल खेमू अपने जिम के दिनों को कर रहे याद

Kunal Khemu remembers his gym days
कुणाल खेमू अपने जिम के दिनों को कर रहे याद
कुणाल खेमू अपने जिम के दिनों को कर रहे याद
हाईलाइट
  • कुणाल खेमू अपने जिम के दिनों को कर रहे याद

मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। कोरोना की वजह से जिम बंद हैं और अभिनेता कुणाल खेमू अपने जिम के दिनों को याद कर रहे हैं।

कुणाल ने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने बॉडी को फ्लांट करते नजर आ रहे हैं।

उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, मंडे मोटिवेशन के लिए थ्रोबैक? या फिर मुझे फिर से शेप में आने के लिए खुद को किक करना चाहिए। थोड़ा बहुत दोनों..जिम को मिस कर रहा हूं। लेकिन हमें पॉजिटिव रहना चाहिए और टेस्ट नेगेटिव होना चाहिए(खराब मजाक)।

इससे पहले दिन में, विक्की कौशल ने भी कहा था कि वह जिम मशीन को मिस कर रहे हैं। उन्होंने भी अपना एब दिखाते हुए एक तस्वीर साझा की थी।

कुणाल जल्द ही अपनी डिजिटली रिलीज फिल्म लूटकेस में दिखेंगे।

Created On :   20 July 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story