कुणाल खेमू ने अपना जॉन विक मूड साझा किया

Kunal Khemu shares his John Wick mood
कुणाल खेमू ने अपना जॉन विक मूड साझा किया
कुणाल खेमू ने अपना जॉन विक मूड साझा किया

मुंबई, 21 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता कुणाल खेमू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जॉन विक मूड में तस्वीर साझा की है।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह सफेद शर्ट और टाई पहने डाइनिंग टेबल पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

उन्होंने शेयर तस्वीर का कैप्शन देते हुए लिखा, सेल्फ पोट्रेट, सेल्फ इंडल्जेंस, मूड : जॉन विक, मेरे सेल्फ पोट्रेट का हिस्सा।

कुणाल हाल ही में डिजिटल रिलीज फिल्म लुटकेस और वेब-सीरीज अभय के दूसरे संस्करण में देखे गए हैं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   21 Aug 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story