कुशाल टंडन ने अंकिता को डेट करने की बात से किया इंकार

Kushal Tandon refuses to date Ankita
कुशाल टंडन ने अंकिता को डेट करने की बात से किया इंकार
कुशाल टंडन ने अंकिता को डेट करने की बात से किया इंकार

मुंबई, 27 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता कुशाल टंडन ने कहा कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के बीच ब्रेकअप के बाद उन्होंने लोखंडे के साथ डेट नहीं किया। साथ ही उन्होंने लोगों से कहा है कि एक-दूसरे को दोष देने के इस खेल में उनका नाम न घसीटें।

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2016 में सुशांत के साथ ब्रेकअप के बाद अंकिता और कुशाल एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। ट्विटर पर इसका जवाब देते हुए कुशाल लिखते हैं, यह शर्मशार कर देने वाली पत्रकारिता है, सही में। सुशांत और अंकिता दोनों ही मेरे दोस्त रहे हैं। इस वक्त एक-दूसरे को दोष देने के इस खेल में मेरा नाम क्यों घसीटा जा रहा है। मुझे कृपया इन सबसे दूर रखें। हैरानी होती है कि हम कैसी खबरों की दुनिया में जी रहे हैं।

उन्होंने आगे लिखा, दुनिया कृपया सुशांत की आत्मा को शांति से रहने दें। यहां तो सर्कस चल रहा है और वह हीरा जरूर आसमान से यह सबकुछ देखकर हंस रहा होगा। सुशी आराम से रहो जैसे तुम हमेशा रहते थे..यहां सिर्फ हल्ला मचा हुआ है।

साल 2016 में भी ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि कुशाल, अंकिता को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों ने इसे मानने से इंकार किया था।

एएसएन/आरएचए

Created On :   27 Aug 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story