लखीमपुर दुष्कर्म मामला : पुलिस ने कहा, आंख फोड़ने और जीभ काटने का आरोप गलत

Lakhimpur misdemeanor case: police said, accusation of tearing and tongue biting wrong
लखीमपुर दुष्कर्म मामला : पुलिस ने कहा, आंख फोड़ने और जीभ काटने का आरोप गलत
लखीमपुर दुष्कर्म मामला : पुलिस ने कहा, आंख फोड़ने और जीभ काटने का आरोप गलत

लखीमपुर खीरी (यूपी), 16 अगस्त (आईएएनएस)। लखीमपुर खीरी पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि शुक्रवार को दुष्कर्म किए जाने के बाद गला घोंटकर मार दी जाने वाली 13 वर्षीय पीड़िता के आंख को फोड़ा गया था और उसके जीभ को काटा गया था।

लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी नहीं था, जिससे यह पता चले की 13 वर्षीय लड़की के आंख को फोड़ा गया है या फिर जीभ को काटा गया है।

एसपी ने कहा, उसके आंख के पास कुछ निशान थे, जो गन्ने के पत्तों की वजह से हो सकते हैं। उसका जीभ कटा हुआ नहीं था।

उन्होंने कहा कि बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई की उसके साथ दुष्कर्म किया गया था और उसका गला घोंटा गया था। हालांकि पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह नहीं पता चला कि उसके आंख को फोड़ा गया था और जीभ को काटा गया था।

एसपी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ हत्या और सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। दोनों के खिलाफ नेशनल सिक्युरिटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा।

पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया था कि उसके बच्ची आंख को फोड़ दिया गया है और जीभ को काटा गया है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध सबसे ज्यादा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म और जघन्य हत्या मानवता को शर्मशार करने के लिए काफी है।

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी लखीमपुर खीरी दुष्कर्म मामले में उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार को निशाने पर लिया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, यूपी के लखीमपुर खीरी के पकरिया गांव में दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी नृशंस हत्या अति-दुखद व शर्मनाक। ऐसी घटनाओं से सपा व वर्तमान भाजपा सरकार में फिर क्या अन्तर रहा? सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह मांग है।

लखीमपुर खीरी गांव की नाबालिग लड़की शुक्रवार दोपहर से लापता हो गई थी। उसका शव उसी दिन गन्ने के खेत से बरामद हुआ था।

आरएचए/एसजीके

Created On :   16 Aug 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story