दिवंगत इरफान के बेटे ने उनके मजेदार प्रैंक को याद किया

Late Irrfans son remembers his funny prank
दिवंगत इरफान के बेटे ने उनके मजेदार प्रैंक को याद किया
दिवंगत इरफान के बेटे ने उनके मजेदार प्रैंक को याद किया
हाईलाइट
  • दिवंगत इरफान के बेटे ने उनके मजेदार प्रैंक को याद किया

मुंबई, 24 नवंबर (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने एक मजेदार बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब घरवाले फोटो खिचवाने के लिए पोज दे रहे होते, उस वक्त बाबा (पिता) वीडियो रिकॉर्ड कर लेते थे और अयान को प्रैंक समझने में थोड़ा समय लगता था।

बाबिल द्वारा अपलोड इंस्टाग्राम वीडियो में पहले दिवंगत अभिनेता की पत्नी, अयान, बाबिल कैमरा के सामने पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चलता है कि इरफान फोटो क्लिक नहीं कर रहे और वीडियो बना रहे हैं तो तीनो हंसने लगते हैं।

वीडियो शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा, बाबा सोचते थे कि फोटो लेने के लिए बोलकर वीडियो रिकॉर्ड करना काफी मजेदार है और अयान को यह सब आखिर में एहसास हुआ।

एवाईवी/एएनएम

Created On :   24 Nov 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story