लिजा मलिक ने अपनी गर्ल गैंग के साथ किया वर्चुअल वर्कआउट
मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री लिजा मलिक तनाव के इन दिनों में भी अपने वर्कआउट रूटीन से कोई समझौता नहीं करना चाहती हैं और इस काम में उनकी गर्ल गैंग उनके साथ है।
वर्चुअल पार्टी के बाद, वह अपनी सहेलियों के साथ वर्चुअल वर्कआउट करती नजर आईं।
लिजा ने कहा, मैं और मेरे दोस्त स्वस्थ रहने की कोशिश कर रहे हैं और इस वक्त हमारे हाथ में मौजूद वक्त का सदुपयोग करना चाहते हैं। हमने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अपना वर्कआउट किया। जाहिर सी बात है कि इस वक्त जिम वगैरह बंद हैं, लेकिन यह बुरा भी नहीं है।
वह आगे लिखती हैं, हम वर्कआउट का आनंद ले रहे हैं और हमने साथ में बेहतर पल बिताया। देखते हैं आगे क्या होता है। तब तक हम अपना वर्चुअल वर्कआउट जारी रखेंगे।
काम की बात करें, तो लिजा आखिरी बार वेब सीरीज हूज योर डैडी? में नजर आईं, जिसके लिए उन्हें अलग-अलग डायट चार्ट का पालन करना पड़ा।
Created On :   16 May 2020 9:30 PM IST