लॉकडाउन डायरी : प्रियांक-बेनाफ्शा डांस कर व गीत गाकर बिता रहे हैं वक्त

Lockdown Diary: Priyank-Benafsha is spending time by dancing and singing songs
लॉकडाउन डायरी : प्रियांक-बेनाफ्शा डांस कर व गीत गाकर बिता रहे हैं वक्त
लॉकडाउन डायरी : प्रियांक-बेनाफ्शा डांस कर व गीत गाकर बिता रहे हैं वक्त

मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। अभिनेता प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला लॉकडाउन की इस अवधि में अपना पसंदीदा काम कर वक्त बिता रहे हैं और वह है डांस करना व गीत गाना।

बेनाफ्शा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें प्रियांक नाचते और बेनाफ्शा गाती नजर आ रहीं हैं।

दोनों के साथ में होने की अटकलें काफी लंबे समय से चल रही थीं, लेकिन अभी कुछ ही हफ्ते पहले इन्होंने अपने रिश्ते की पुष्टि की।

प्रियांक ने बिग बॉस 11 में प्रतिभागी बेनाफ्शा के साथ अपने रिश्ते की आधिकारिक घोषणा एक तस्वीर के साथ की थी।

इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे थे, जिसके कैप्शन में प्रियांक ने एक रेड हार्ट ईमोजी के साथ लिखा था, कन्फर्मेशन।

Created On :   1 May 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story