माधुरी ने गुरु पूर्णिमा पर दिंवगत सरोज खान को याद किया

Madhuri remembered Saroj Khan on Guru Poornima
माधुरी ने गुरु पूर्णिमा पर दिंवगत सरोज खान को याद किया
माधुरी ने गुरु पूर्णिमा पर दिंवगत सरोज खान को याद किया
हाईलाइट
  • माधुरी ने गुरु पूर्णिमा पर दिंवगत सरोज खान को याद किया

मुंबई, 5 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को अनुभवी कोरियोग्राफर दिवंगत सरोज खान की गुरु पूर्णिमा के दिन रविवार को बहुत याद आ रही है।

सरोज खान का शुक्रवार को 71 साल की उम्र में हृदयाघात के कारण निधन हो गया।

उन्होंने सरोज खान को याद करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मास्टर जी अब हमारे बीच नहीं रहीं। एक दोस्त, फिलोस्फर और गाईड का यूहीं चले जाना मेरे लिए अपूरणीय क्षति है। मेरे लिए अपने दुख को शब्दों में बयां कर पाना बहुत ही कठिन है। मैंने उनकी बेटी से बात की थी जब वह अस्पताल में थीं। उन्होंने मुझे बताया कि सरोज जी जल्द ठीक हो जाएंगी और दो दिन बाद उनकी मौत की खबर मिली।

अभिनेत्री ने कहा, जब भी वह सेट पर होती थीं तो हम गुरु-शिष्य का बॉड साझा करते थे। मैं हर एक चीज मिस कर रही हूं।

रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अभिनेत्री ने कोरियोग्राफर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Created On :   5 July 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story