सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशंसकों से जुड़कर खुश हैं महेश बाबू
मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस) तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू लॉकडाउन के दौरान अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। साथ ही उन्हें खुशी है कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशंसकों और सहयोगियों से कभी भी जुड़ सकते हैं।
इस बारे में महेश ने कहा, परीक्षा की इस घड़ी में मेरे लिए ट्विटर, सूचना और मनोरंजन के सबसे बड़े स्त्रोतों में से एक रहा है। इस वक्त जब मैं अपने परिवार के साथ घर पर हूं, तो मुझे खुशी है कि यह सर्विस मुझे फिल्म उद्योग के मेरे साथियों के संपर्क में रहने दे रही है। साथ ही इससे मैं मेरे प्रशंसकों से भी जुड़ा हूं।
उन्होंने आगे कहा, मेरा मानना है कि अभी पूरी दुनिया में जो भी कुछ हो रहा है, उस दौरान ट्विटर उसकी सूचना देने और उससे जुड़े रहने के लिए एक बहुत शक्तिशाली माध्यम है, खास कर इस तरह से एक कठिन समय के दौरान।
वहीं तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी भी अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करने के लिए ट्विटर का उपयोग कर रहे हैं।
इस बारे में बात करते हुए चिरंजीवी ने कहा, मैं अपने प्रशंसकों और दर्शकों का हर चीज के लिए आभारी हूं। उनके साथ सीधा बातचीत करने की संभावना और ट्विटर जैसे मंच के माध्यम से अपने विचार को साझा करने की संभावना मेरे दिमाग के ऊपर से जाती है। लेकिन इन संकट के समय के दौरान, मुझे अपने प्रशंसकों और भारतीय दोस्तों से सीधे बातचीत करने की तत्काल आवश्यकता महसूस हुई और इसलिए मुझे मार्च में तेलुगू नववर्ष के दिन यानी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के पहले दिन इस मंच से जुड़ना पड़ा।
चिरंजीवी, महेश बाबू, राम चरण से लेकर रजनीकांत तक दक्षिण भारत की कई प्रमुख हस्तियां ट्विटर का उपयोग प्रशंसकों के साथ जुड़ने और उन्हें घर में रहने और सुरक्षित रहने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कर रही हैं।
Created On :   24 April 2020 10:00 PM IST