हिचकी के निर्देशक के वेब शो में शामिल होंगे महेश मांजरेकर और दीप्ति नवल

Mahesh Manjrekar and Deepti Naval will join Hichkis directors web show
हिचकी के निर्देशक के वेब शो में शामिल होंगे महेश मांजरेकर और दीप्ति नवल
हिचकी के निर्देशक के वेब शो में शामिल होंगे महेश मांजरेकर और दीप्ति नवल
हाईलाइट
  • हिचकी के निर्देशक के वेब शो में शामिल होंगे महेश मांजरेकर और दीप्ति नवल

मुंबई, 4 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड फिल्म हिचकी के निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के वेब शो में अभिनेता महेश मांजरेकर और अभिनेत्री दीप्ति नवल नजर आएंगे।

पवन एंड पूजा नामक इस वेब शो में तीन युगलों की कहानी है। इसमें आयु के विभिन्न स्तरों पर प्यार के अनुभव को दिखाया गया है।

दिल मिल गए और संजीवनी जैसे टेलीविजन धारावाहिकों के लिए चर्चित मल्होत्रा ने कहा, किसी भी चीज पर प्रयोग करने से मैं हमेशा से प्रेरित रहा हूं। मेरा मानना है कि दर्शक जो चाहते हैं उन्हें कुछ वैसा ही देने के दौरान हमें कुछ नया करने और सीखने को मिलता है।

उन्होंने आगे कहा, जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, प्यार में किस तरह से बदलाव आते हैं, इसी विचार के साथ पवन एंड पूजा की शुरुआत होती है।

पवन एंड पूजा का प्रसारण वेलेंटाइन डे यानि कि 14 फरवरी से एमएक्स प्लेयर पर होगा।

Created On :   4 Feb 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story