महेश शेट्टी ने सुशांत को लेकर लिखा ईमोशनल पोस्ट

Mahesh Shetty wrote an emotional post about Sushant
महेश शेट्टी ने सुशांत को लेकर लिखा ईमोशनल पोस्ट
महेश शेट्टी ने सुशांत को लेकर लिखा ईमोशनल पोस्ट

मुंबई, 19 जून (आईएएनएस)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को बांद्रा में स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। मौत को गले लगाने से पहले उन्होंने आखिरी बार अपने दोस्त महेश शेट्टी को कॉल कर बात करने की कोशिश की थी। हालांकि किसी वजह से वह कॉल रिसीव नहीं कर पाए और दोनों के बीच बातें नहीं हो पाई।

महेश ने एक लंबा चौड़ा नोट लिखकर इन दिनों अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की कोशिश की है और बात न हो पाने पर दुख भी जताया है।

वह लिखते हैं, यह एक अजीब एहसास है..कहने को काफी कुछ है, लेकिन कह नहीं पा रहा हूं।

उन्होंने लिखा है, मैंने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन तुम्हारे लिए यह सब कुछ लिखूंगा। मुझे पता था कि ईश्वर तुम पर मेहरबान है, लेकिन मैं यह नहीं जानता था कि वह तुम्हें इतनी जल्दी अपने पास बुला लेंगे। काश तुम अपना सारा दर्द बांट लेते, सारी बातें कह देते। तुम्हें पता था कि शेट्टी है और तेरे साथ हमेशा रहेगा। फिर क्यों? बात तो कर लेता यार!!! मुझे पता है कि तुम्हें? सितारे कितने पसंद हैं..धरती मां की कसम, मैं हर रात तुम्हें उन सितारों में देखूंगा।

महेश ने इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस पोस्ट में और भी काफी कुछ लिखा है। इनमें कई पुरानी बातों का भी जिक्र है।

Created On :   19 Jun 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story