मलाइका ने अपनी इमारत को सैनिटाइज किए जाने की झलकी पेश की

Malaika presents an idea to sanitize her building
मलाइका ने अपनी इमारत को सैनिटाइज किए जाने की झलकी पेश की
मलाइका ने अपनी इमारत को सैनिटाइज किए जाने की झलकी पेश की

मुंबई, 23 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर कोरोनोवायरस के प्रकोप के बीच अपनी इमारत की एक तस्वीर साझा की है, जिसे सैनिटाइज किया जा रहा है।

तस्वीर में एक व्यक्ति को देखा जा सकता है, जिसने पीपीई किट पहन रखा है और सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहा है।

इस तस्वीर के साथ मलाइका ने लिखा, हमारी सुरक्षा करने और हमें सुरक्षित रखने के लिए शुक्रिया मुंबई बीएमसी और आसिफ जकारिया।

बीते 11 जून को ऐसी खबर आई थी कि मलाइका की इमारत में एक निवासी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उनकी इमारत को सील कर दिया गया था और वह अपने बेटे अरहान और अपने पालतू कुत्ते कैस्पर के साथ अपने घर पर क्वारंटीन में थीं।

लॉकडाउन के बीच मलाइका सोशल मीडिया का पूरा उपयोग कर रही हैं। वह घर पर समय बिता रही हैं साथ ही उसकी झलकियां भी अपडेट कर रही हैं। वही अपने प्रशंसकों के लिए वह योग के क्लिप्स भी साझा करती हैं।

Created On :   23 Jun 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story