मलाला ने की पैडमैन की तारीफ, पाकिस्तानियों ने तालीबानी बंदूक से की तुलना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म पैडमैन विश्वभर में चर्चा का विषय बन गई है। नोबल शांति पुरस्कार विजेता पाकिस्तानी सामाजिक कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने भी अक्षय की फिल्म "पैडमैन" का खुलकर समर्थन करते हुए फिल्म देखने की इच्छा भी जाहिर की है। मलाला ने अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना और अपनी पूरी टीम के साथ हाथ में पैड पकड़कर इस फिल्म का समर्थन किया और यह फोटो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की है। यही तस्वीर पाकिस्तानियों को पसंद नहीं आ रही है।
मलाला ने "द ऑक्सफर्ड यूनियन" के दौरान अक्षय की पत्नी और फिल्म की निर्माता ट्विंकल खन्ना से मुलाकात की। मलाला ने कहा, "मैं पैडमैन देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं, फिल्म का संदेश बहुत ही प्रेरणादायक है।" इसके अलावा मलाला ने ट्विंकल और पैडमैन की टीम के साथ एक फोटो भी क्लिक कराया था। जिसमें वह और फिल्म की पूरी टीम हाथ में पैड पकड़े हुए हैं।
पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया यूज़र्स इस तस्वीर से खुश नहीं दिखे। उन्होंने मलाला को एक भारतीय फिल्म प्रमोट करने और हाथ में पैड पकड़कर फोटो क्लिक कराने को लेकर जमकर भला बुरा कहा। एक अन्य यूजर ने मलाला का समर्थन भी किया। बिस्माह महमूद ने लिखा, "मलाला के हाथ में पैड पकड़ना कुछ तालिबान लोगों को तालिबान के हाथ में बंदूक पकड़ने और उसके सिर में गोली मारने से ज्यादा खतरनाक लग रहा है।"
Malala holding a pad has caused more uproar than Taliban holding a gun...to her head...and firing it
— Bissmah Mehmud (@bissmahmehmud) January 19, 2018
एक यूज़र ने यह भी लिखा, "मलाला ने पाकिस्तान के लिए कुछ भी नहीं किया। अगर तुम्हें सच में पाकिस्तान से प्यार है तो यहां आओ हमारी संस्कृति और फिल्मों को प्रमोट करो।"
#Malala ( @Malala ) you have done nothing for Pakistan.If you are really loyal to your country then come to Pakistan and promote our values ,films and education.There is also big universities in our Pakistan. Be brave and face us.
— M Hanzala Tayyab MHT (@OfficialHanzala) January 19, 2018
गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। मगर अब खिलाड़ी कुमार ने पद्मावत से ना टकराने का मन बनाया है। अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म पैडमैन की डेट आगे खिसका दी है। अब यह फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज होगी, जबकि पद्मावत अपनी तारीख 25 जनवरी को ही रिलीज होने वाली है।
Created On :   21 Jan 2018 9:32 PM IST