मलाला ने की पैडमैन की तारीफ, पाकिस्तानियों ने तालीबानी बंदूक से की तुलना

malala promoting akshay kumars padman viral content pakistani users didnt like 
मलाला ने की पैडमैन की तारीफ, पाकिस्तानियों ने तालीबानी बंदूक से की तुलना
मलाला ने की पैडमैन की तारीफ, पाकिस्तानियों ने तालीबानी बंदूक से की तुलना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म पैडमैन विश्वभर में चर्चा का विषय बन गई है। नोबल शांति पुरस्कार विजेता पाकिस्तानी सामाजिक कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने भी अक्षय की फिल्म "पैडमैन" का खुलकर समर्थन करते हुए फिल्म देखने की इच्छा भी जाहिर की है। मलाला ने अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना और अपनी पूरी टीम के साथ हाथ में पैड पकड़कर इस फिल्म का समर्थन किया और यह फोटो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की है। यही तस्वीर पाकिस्तानियों को पसंद नहीं आ रही है।

मलाला ने "द ऑक्सफर्ड यूनियन" के दौरान अक्षय की पत्नी और फिल्म की निर्माता ट्विंकल खन्ना से मुलाकात की। मलाला ने कहा, "मैं पैडमैन देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं, फिल्म का संदेश बहुत ही प्रेरणादायक है।" इसके अलावा मलाला ने ट्विंकल और पैडमैन की टीम के साथ एक फोटो भी क्लिक कराया था। जिसमें वह और फिल्म की पूरी टीम हाथ में पैड पकड़े हुए हैं।


पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया यूज़र्स इस तस्वीर से खुश नहीं दिखे। उन्होंने मलाला को एक भारतीय फिल्म प्रमोट करने और हाथ में पैड पकड़कर फोटो क्लिक कराने को लेकर जमकर भला बुरा कहा। एक अन्य यूजर ने मलाला का समर्थन भी किया। बिस्माह महमूद ने लिखा, "मलाला के हाथ में पैड पकड़ना कुछ तालिबान लोगों को तालिबान के हाथ में बंदूक पकड़ने और उसके सिर में गोली मारने से ज्यादा खतरनाक लग रहा है।"

 

एक यूज़र ने यह भी लिखा, "मलाला ने पाकिस्तान के लिए कुछ भी नहीं किया। अगर तुम्हें सच में पाकिस्तान से प्यार है तो यहां आओ हमारी संस्कृति और फिल्मों को प्रमोट करो।"


गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। मगर अब खिलाड़ी कुमार ने पद्मावत से ना टकराने का मन बनाया है। अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म पैडमैन की डेट आगे खिसका दी है। अब यह फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज होगी, जबकि पद्मावत अपनी तारीख 25 जनवरी को ही रिलीज होने वाली है।

Created On :   21 Jan 2018 9:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story