मलयालम फिल्म सूफीयम सुजातयुम 3 जुलाई को अमेजन प्राइम पर होगी रिलीज

Malayalam film Sufiyam Sujatayum will be released on July 3 on Amazon Prime
मलयालम फिल्म सूफीयम सुजातयुम 3 जुलाई को अमेजन प्राइम पर होगी रिलीज
मलयालम फिल्म सूफीयम सुजातयुम 3 जुलाई को अमेजन प्राइम पर होगी रिलीज

कोच्चि, 22 जून (आईएएनएस)। रोमांस जोनर पसंद करने वाले अमेजन प्राइम मेंबर्स को इस साल जुलाई महीने में एक शानदार अनुभव मिलने वाला है। विजय बाबू का प्रोडक्शन बैनर फ्राईडे फिल्म हाऊस अपने दर्शकों को लेकर आ रहा है, फिल्म सूफीयम सुजातयुम, जो 3 जुलाई को वर्ड प्रीमियर होगी।

इस म्यूजि़कल लव स्टोरी में मलयालम और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जयसूर्या के साथ मल्टी-टैलेंटेड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी हैं। इस फिल्म में अदिति राव हैदरी 14 सालों के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करती नजर आयेंगी।

इस फिल्म के विजुअल्स के अलावा भी अनु मोठेदथ की सिनेमेटोग्राफी दर्शकों को बांधेगी। इस फिल्म को एडिट किया है दीपू जोशी ने। फिल्म का दिलकश म्यूजि़क तैयार किया है कंपोजर एम जयचंद्रन ने। इसके गीत हरि नारायण ने लिखे हैं और गानों को अपनी आवाज दी है, सुदीप पालनाड ने। इस फिल्म की पेशकश एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर विनय बाबू द्वारा की गई है।

इस बहुप्रतीक्षित लव स्टोरी का 3 जुलाई को, 200 से भी ज्यादा देशों और क्षेत्रों में वर्ल्ड प्रीमियर किया जायेगा।

Created On :   22 Jun 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story