आर्या में अपने किरदार पर मनीष चौधरी ने की बात

Manish Chaudhary spoke about his role in Arya
आर्या में अपने किरदार पर मनीष चौधरी ने की बात
आर्या में अपने किरदार पर मनीष चौधरी ने की बात

मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)। रॉकेट सिंह : सेल्समैन ऑफ द ईयर और सत्यमेव जयते जैसी फिल्मों में काम कर चुके मनीष चौधरी आर्या में अपने किरदार से बेहद खुश हैं। वह इस वेब शो में शेखावत नामक एक नकारात्मक व्यक्तिव वाले शख्स की भूमिका को निभा रहे हैं।

शो में अपने इस किरदार के लिए तैयारी करने की बात पर मनीष ने साझा किया, मैं वास्तविक जीवन के माफिया डॉन की क्रूरता को उकेरना चाहता था, लेकिन इसके साथ ही उस निर्ममता में मैं थोड़ा ठहराव भी लेकर आना चाहता था। हमने किरदार की स्टाइलिंग में भी काफी वक्त बिताया। उदाहरण के तौर पर, उसके कपड़े, उसका लुक, उसकी चाल-ढाल, आदतें। शेखावत को सिगार पीना पसंद है।

आने वाले समय में वह एक सीरीज में दिखाई देंगे, जो लिपस्टिक अंडर माई बुर्का फेम अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित है। इसके साथ वह एक और वेब सीरीज में भी नजर आएंगे।

Created On :   25 Jun 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story