रणबीर की तारीफ करने मां ने मांगा ऋषि कपूर का नंबर : मनीषा

Manisha koirala mother seek Rishi Kapoor number to praise Ranbir
रणबीर की तारीफ करने मां ने मांगा ऋषि कपूर का नंबर : मनीषा
रणबीर की तारीफ करने मां ने मांगा ऋषि कपूर का नंबर : मनीषा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म "संजू" में संजय दत्त का किरदार निभाने वाले एक्टर रणबीर कपूर की इन दिनों जमकर तारीफें हो रही हैं। इंडस्ट्री से लेकर रणबीर के फैंस तक सभी उनकी परफार्मेंस से खुश हैं। वहीं फिल्म में नरगिस दत्त का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मनीषा कोइराला की भी जमकर तारीफें हो रही हैं। यहां तक कि मनीषा कोयराल की मां ने भी नेपाल से उन्हें फोन कर कहा कि वह उन्हें ऋषि कपूर का फोन नंबर दें, ताकि वह उन्हें बधाई दे सकें। मनीषा की मां ने कहा कि वह कपूर साहब से कहना चाहती है कि उनका बेटा काफी टैलेंटड हैं।

 

मनीषा ने सक्सेस पार्टी में किया डांस

सुनने में आया है कि सक्सेस पार्टी में मनीषा ने फिल्म के गाने पर जबरदस्त डांस परफार्मेंस दी है। जब मनीषा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने हसते हुए बताया कि ""हां उन्हें डांस करना पसंद है, मेरे विचार से सभी इंज्वॉय कर रहे हैं। यह एक खुशी का मौका है।"" "मेरी मां ने मुझे नेपाल से फोन किया और कहा कि उन्हें मुझ पर गर्व है। उन्होंने संजय दत्त से भी बात करने की इच्छा जताई। मनीषा ने मां को बताया कि संजय और मान्यता इन दिनों मुंबई में नहीं सिंगापुर में हैं। जैसे ही वह वापस आएंगे हम मिलेंगे, और एक बार फिर से डांस करने और सेलिब्रेट करने का मौका मिलेगा।   


मनीषा को ऋषि कूपर समेत रेखा, विद्या बालन ने भी फोन कर बधाई दी है। बता दें कि संजय दत्त की यह बायोपिक फिल्म अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 202 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अब देखना यह है कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन कितना रहता है।  
 

Created On :   8 July 2018 5:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story