मारेन मॉरिस ने मम्मी शेमर्स के खिलाफ गुस्से को जाहिर किया
- मारेन मॉरिस ने मम्मी शेमर्स के खिलाफ गुस्से को जाहिर किया
लॉस एंजेलिस, 24 जुलाई (आईएएनएस)। गायिका मारेन मॉरिस ने मम्मी शेमर्स के खिलाफ अपनी नाराजगी और गुस्से को जाहिर किया है।
फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, मॉरिस ने हाल ही में तब सुर्खियां बटोरीं थी, जब सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग ने उनके द्वारा लो-कट टॉप पहने एक तस्वीर पोस्ट करने को लेकर आलोचना की थी। वहीं अब उन्होंने एक चैट शो में खुद को लेकर हुई आलोचनाओं पर ट्रोलर्स को खरी-खरी सुनाई है।
उन्होंने कहा, मुझे किसी से भी बस इतना कहना है कि एक मां, जो दूसरी मां की आलोचना करती है, इससे यह स्पष्ट होता है कि वह अपनी मातृत्व में एक गहरी असुरक्षा की भावना से पीड़ित हैं और यही वजह है कि आप किसी और की आलोचना करने लगते हैं जो काफी ब्रांड न्यू है। हालांकि शुरुआत में हम सभी को लगता है कि हम कहा फंस गए हैं।
मॉरिस और उनके पति रयान हर्ड इस साल मार्च में बेटे हाएस के अभिभावक बने हैं।
Created On :   24 July 2020 1:30 PM IST