मीरा राजपूत ने अपनी गर्दन पर शाहिद का इनीशियल पेंट किया

Meera Rajput painted Shahids initials on her neck
मीरा राजपूत ने अपनी गर्दन पर शाहिद का इनीशियल पेंट किया
मीरा राजपूत ने अपनी गर्दन पर शाहिद का इनीशियल पेंट किया
हाईलाइट
  • मीरा राजपूत ने अपनी गर्दन पर शाहिद का इनीशियल पेंट किया

मुंबई, 10 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर लगता है, होली पर प्यार के रंग में डूब गई हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी गर्दन पर पति के नाम का पहला अक्षर (इनीशियल) पेंट कर लिया है।

मीरा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटोग्राफ पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी गर्दन पर लाल रंग में शाहिद नाम का पहला अक्षर पेंट कर रखा है।

उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, लव लाइफ इन टेक्निकलर। मीरा ने होली के अपने लुक में बड़ा सनग्लास पहन रखा है।

मीरा और शाहिद ने 2015 में शादी रचाई थी। दंपति के दो बच्चे हैं, बेटी मिशा और बेटा जायन।

Created On :   10 March 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story